अमित कुमार की रिपोर्ट।
कोरोना वैश्विक महामारी के विरुद्ध ऑनलाइन मीटिंग जो zoom app द्वारा बिहार राज्य के सभी जिलों के कोविड-19 के नोडल पदाधिकारियों को क्षेत्रीय निदेशक , बिहार एवं झारखंड के श्री विनय कुमार एवं प्रो० कामिनी सिन्हा, प्रोग्राम कॉर्डिनेटर एन०आई०टी०, पटना ने विस्तृत रूप से इस अभियान को सफल बनाने हेतु पी०पी०टी० प्रस्तुत कर प्रशिक्षित किए। इस कार्यक्रम को भारत सरकार के राष्ट्रीय निदेशक सह कार्यक्रम सलाहकार श्री सौरभ कुमार साह ने भी संबोधित किया ।
स्वयंसेवकों के द्वारा निम्न कार्यों में गति प्रदान करने की सलाह दिया गया:-
1.एन.एस.एस. स्वयंसेवकों द्वारा घर में मास्क बनाकर अपने घर के अगल-बगल जरूरतमंद लोगों मास्क वितरित करना।
2.एन.एस.एस. स्वयंसेवकों द्वारा आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना।
3.एन०एस०एस० स्वयंसेवकों द्वारा igot.gov.in/दीक्षा पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करना।
4.एन०एस०एस० स्वयंसेवकों को ऑनलाइन मीटिंग में भाग लेना।
5.एन०एस०एस० स्वयंसेवकों द्वारा अन्य परिवारों को सोशल साइट्स द्वारा जागरूक करना।
उक्त आशय की जानकारी जी०एम०आर०डी कॉलेज, मोहनपुर (समस्तीपुर) के कार्यक्रम पदाधिकारी सह जिले के नोडल पदाधिकारी(Covid-19) डॉ० लक्ष्मण यादव ने दिया।
डॉ ०यादव ने कहा इस वैश्विक महामारी के विरुद्ध स्वयंसेवकों को तटस्थ, ऊर्जावान एवं सक्रिय होकर काम करना होगा। इसके लिए सभी जिलों के यूनिटों से जनजागरूकता में गति तेज हुआ है लेकिन आरोग्य सेतु एप एवं दीक्षा पोर्टल पर पंजीयन को भी बढ़ावा देने कि जरूरत हैं । स्वयसेवकों के द्वारा किए गए कामों का सक्सेस स्टोरी भी बनाया जा रहा है एवम् उनके जागरूकता गतिविधियों को भी मंत्रालय भेजा जा रहा है।सभी स्वयंसेवकों से ऑनलाइन मीटिंग भी बहुत जल्द शुरू होगा।
Leave a Reply