Site icon Sabki Khabar

आंधी बारिश से व्यापक नुकसान।

समस्तीपुर जिले में आई तेज आंधी बारिश से कई लोग बेघर हुए हो गए। फूस, खपरैल और टीन एसबेसटर का छप्पर तेज आंधी में उड़कर गायब हो गया।शाहपुर पटोरी, मोहद्दीनगर, विद्यापतिनगर, दलसिंहसराय प्रखंड में पेड़ उखड़ कर सड़क पर गिर पड़ा। बिजली का तार भी कई जगह टूट गया जिस कारण आवागमन अवरुद्ध हो गया। वहीं कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। दर्जनों एकड़ में लगे गेहूं मक्का की फसलें बर्बाद हुई है।
बताते चलें कि गुरुवार की रात समस्तीपुर जिले भर में तेज आंधी बारिश के कारण किसान को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के ग्राउंड में घुमंतु समुदाय के लोग लॉक डाउन में अपनी आशियाना बना कर ठहरे हुए थे। अचानक तेज बारिश और आंधी के कारण उनका तंबू हवा के तेज झोंकों से उड़ गया। वहां बारिश के पानी इतना लग गया है कि उन्हें रहने में भी अब दिक्कत हो रहा है।

Exit mobile version