ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट।
धमदाहा / पूर्णिया: मीरगंज थाना क्षेत्र के कुरसेला सरसी स्टेट हाईवे पर पर पूर्णिया कटिहार जिला के सीमा पर सघन वाहन चैंकिग के दौरान किया गया। चैकिंग के दौरान बिना पास वाले गाड़ी दो,पहिया,चार पहिया,तीन पहिया,वाहनों का चैंकिंग किया बिना पास वाले गाड़ी का चलान काटे गए दो पहिया वाहन पर सवार व्यक्ति का ड्राइवरी लाइसेंस,एवं अन्य कागजातों की जांच-पड़ताल किया गाड़ी पर दो चार के संख्या में बैवजह बजार में इधर-उधर घूमने वाले लोगों को शख्त हिदायत देते हुए कहां बिना काम के सड़क पर घूमते फिरते नजर आए तो कानून कार्रवाई कर जेल भेज दिया जाऐग।
बिना पास के कोई गाड़ी नहीं चलेगी चाहे कोई व्यक्ति क्यों ना हो सरकार का आदेश का पालन हर हाल में करना होगा।
प्रशिक्षु डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया कि लाॅक डाउन के दौरान बिना पास वाले गाड़ी पर वैवजह चौक चौराहे पर मटर गस्ती करने वाले कोई भी व्यक्ति को नहीं बखासा नहीं जाऐगा ।
सरकार के आदेश का पालन करना होगा। सरसी कुरसेला स्टेट हाईवे पर पूर्णिया कटिहार जिला के सीमा पर दो पहिया तीन,चार पहिया वाहन पर सवार होकर तीन चार के संख्या में सवार होकर बिना काम के बाहर घूमने फिरने वाले लोगों के द्वारा लॉक डाउन का पालन नहीं किया गया तो जेल भी जाना पड़ेगा।