Site icon Sabki Khabar

श्मशान घाट से युवती का शव बरामद। परिजन कर रहे थे शव जलाने की तैयारी।

रोसड़ा शहर से गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी के श्मशान से रोसड़ा पुलिस ने बुधवार को चिता पर जलाने के लिए लिटाई गई एक युवती का शव बरामद किया है। पुलिस ने मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस परिजनों से भी पूछताछ की है। मृत युवती रोसड़ा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर जरही गांव निवासी रामेश्वर महतो की पुत्री 18 वर्षीय नेहा कुमारी बताई गई है।
मृतका के परिजनों का कहना था कि नेहा बथान से गाय को बाहर कर रही थी। इसी बीच गाय भड़क कर भागने लगा और गाय के गर्दन में बंधी रस्सी नेहा के गर्दन में भी फस गया। गाय द्वारा जोर से रस्सी खींचने के कारण नेहा बेहोश हो गीर गई। इलाज के वास्ते डॉक्टर के यहां ले जाने के दौरान ही उसकी मौत हो गई । परिजन शव को जलाने के लिए श्मशान घाट लाए थे।
वहीं ग्रामीणों मे हो रही चर्चाओं के अनुसार युवती ने पारिवारिक विवाद के कारण गले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
फिलहाल मामला जो भी हो पुलिस के जांच में खुलासा हो ही जाएगा।
इस संबंध में रोसड़ा थाना अध्यक्ष अमित कुमार का कहना था कि युवती के मौत का कारण क्या है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। फिलहाल यूडी केस दर्ज कर मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी गई है।

 

Exit mobile version