ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट।
अररिया /फारबिसगंज-
आज मंगलवार को भी श्रीराम सेना द्वारा चलाया जा रहा राहत कार्य जारी रहा। भारी बारिश में भी श्रीराम सेना के कार्यकर्ता ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को भोजन का पैकेट उपलब्ध कराते दिखे।
ज्ञात हो की आज श्रीराम सेना द्वारा चलाया जा रहा राहत कार्य का पंद्रहमा दिन है। लॉकडाउन से उपजे संकट को देखते हुए श्रीराम सेना ने जिले में सबसे पहले जरूरतमंद लोगों और ड्यूटी कर रहे पुलिस जवानों को भोजन उपलब्ध कराया था,
लगतार आज पंद्रहमा दिन राहत कार्य जारी है। मौके पर श्रीराम सेना के अध्यक्ष प्रदीप देव ने कहा कि हमारा सेवा अनवरत जारी रहेगा, अध्यक्ष ने कहा कि हम संकल्पित हैं कि जब तक लॉकडाउन खत्म नहीं होती हमारा सेवा निर्बाध जारी रहेगा। अध्यक्ष प्रदीप ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता मौसम की परवाह नहीं करते हुए सेवा कार्य में लगे हैं।
इस मौके पर उपाध्यक्ष भवेश कश्यप, कोषाध्यक्ष किशु ठाकुर, सचिव सोनू भगत, प्रवक्ता मृत्युंजय शांडिल्य उर्फ गुड्डु मिश्रा, मुन्ना गामी, विहिप नेता स्वेताभ मिश्र, शैलेश जैन, चंदन झा, रंजन सरदार, आनंद गुप्ता, चंचल सिंहा, आशुतोष परासर, राजा दास, विनय ओझा, गौरव राठौड़, रोहित कश्यप, सोनू सर्राफ, छोटू झा, मिट्ठू झा,मिथुन चौधरी, इंद्रजीत मंडल, सुमित कुमार, मयुक प्रभात, मोनू रजक, निरंजन साह, बिनोद मंडल, अभिषेक कुमार देव, प्रमोद राय, सुमित कुमार, लालू यादव, कौशल कुमार, संजय विश्वास,पिंटू तांती, अरमान सिंह, भूषण कुमार, ज्योतिष मेहता, सदानंद मंडल, राजेन्द्र जी, विवेक झा, श्याम राय, आदि युवक सक्रियता के साथ कार्य करते रहे।।
Leave a Reply