Site icon Sabki Khabar

मौसम ने बदली करवट, आंधी तूफान एवं बारिश से फसल हुई बर्बाद।

जय चंद्र कुमार  खगड़िया की रिपोर्ट।
खगड़िया :- जिले के पसराहा थाना क्षेत्र में एक सप्ताह में तीसरी बार आये आंधी तूफान और तेज बारिश से खेतों में तैयार मक्के की फसल गिर कर बर्बाद हो गया।आँधी और बारिस से मक्के की फसल के साथ सूर्य मुखी, आम , लीची तथा खेतो में लगे मशाला,और पक चुके गेहूं के  फसल को काफी नुकसान हुआ है।
 आंधी तूफान ने किसान के खेत में रखे गेहूं के भूसा  को भी साथ उड़ा कर ले गए।

क्षेत्र के किसानों ने अपनी दुख को व्यक्त करते हुए कहा कि एक तो लॉक डाउन को लेकर मजदूर नहीं मिल रहा था किसी तरीके से गेहूं की फसल आधा-आधा कटाई हुई अभी गेहूं की फसल  तैयार भी नहीं हुआ दूसरी मकई का खेती भी कटाई के लिए तैयार हो गया आंधी तूफान आने से मकई के साथ-साथ आम लीची के लागे से फलों को काफी नुकसान हुआ है

तूफान आने से सारा मंजर झड़ गया है। केला का पेड़ गिर गया है जिससे किसानों की काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है।
 अप्रैल माह में एक सप्ताह के अंदर तीसरी बार तेज आंधी बारिश से किसानों की कमर टूट गई है क्षेत्र की किसानों ने सरकार से मुआवजा की मांग की है।

Exit mobile version