बलवंत चौधरी (बेगूसराय)
(बेगूसराय) : मंगलवार को दो बार तेज हवा के साथ हुई बारिश से मक्का फसल और आम लिची को व्यापक नुकसान पहुंचने की सूचना मिली है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की भोर एवं दिन के 11 बजे दो बार 25 से 30 किलोमीटर रफ्तार से आंधी चली। इस दौरान काफी बारिश भी हुई। जिसके चपेट में आकर भोजा, शाहपुर, पतला, अमारी, बरदाहा, छौड़ाही, बखड्डा, एकंबा, परोड़ा, मालपुर, सिहमा, नारायणपीपड़ आदि गांव के खेत में लगी मक्का फसल टूटकर धराशाई हो गई। इलाके के बगीचे में भी आंधी बारिश ने व्यापक नुकसान पहुंचाया। आम के टिकोले एवं लीची के छोटे-छोटे फल काफी मात्रा में टूट कर गिर पड़ा। किसानों के अनुसार 50 प्रतिशत टिकोला झड़ गया है।
प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामकिशोर शर्मा ने बताया कि वर्षा मापक केंद्र छौड़ाही में 18 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। तेज हवा के कारण आम लीची एवं मक्के की फसल के नुकसान होने की सूचना मिल रही है । सभी किसान सलाहकार से वास्तविक नुकसान होने के संबंध में रिपोर्ट मांगी गई है।
Leave a Reply