दर्जनों भर जरूरत मंद लोगो को मिला खाद्य सामग्री

समस्तीपुर से एम नईमुद्दीन आज़ाद की रिपोर्ट !

 

समस्तीपुर। जिले के वारिसनगर ब्लॉक के हाँसा पंचायत के तहत नागरबस्ती गांव में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया। इस महामारी से आर्थिक तंगी को देखते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार, समस्तीपुर, राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक एवं अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में दर्जनों जरुरतमंद गरीब लोगों, विकलांगों एवं विधवा महिलाओं के बीच खाद्य सामग्री वितरण किया गया। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुजीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश रविशंकर ने जरूरतमंद विकलांगों एवं विधवा महिलाओं के बीच खाद्य सामग्री जैसे चावल, दाल व सोयाबड़ी वितरण करते हुए कोविड 19 के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने इस महामारी से घबराने के लिए नहीं बल्कि सतर्क रहने के लिए कहा। उन्होंने लोगों से लाॅकडाउन का पालन करने, बैंको में भीड़ नहीं लगाने तथा समाजिक दूरी बनाकर रहने का अपील किया। सभी के सहयोग से ही कोरोना जैसे महामारी से जंग जीता जा सकता हैं। औसेफा के निदेशक देव कुमार ने सब जज का स्वागत किया। वहीं सब जज ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ एवं बचाव हेतु जिले में लगातार जागरूकता अभियान चला रही स्वयंसेवी संस्था औसेफा के कार्यो की सराहना की। मौके पर न्यायालय कर्मी विद्यानंद चौधरी, ललन कुमार, संस्था के सचिव ललित कुमार, समन्वयक रौशन कुमार, राम कुमार, राजा कुमार, नीलम देवी, राधा देवी, गीता देवी, रूबी देवी, धर्मेंद्र कुमार आदि सोशल डिस्टेंस में मौजूद थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *