Site icon Sabki Khabar

सड़क हादसे में फरीद जख्मी,हालत नाजुक।

 

समस्तीपुर से एम नईमुद्दीन आज़ाद की रिपोर्ट ।

समस्तीपुर। जिले के मथुरापुर निवासी एवं नाज बेकरी के मालिक मो0 फरीद पिता मो0 वकील सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल का इलाज काशीपुर स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है। वहां के डॉक्टर ने स्थिति नाजुक बताया। मिली जानकारी के अनुसार मो0 फरीद आज अहले सुबह मथुरापुर से मुजफ्फरपुर बाईक से जा रहा था। वे ढोली के पास पहुंचे की एक अनियंत्रित पिकअप ने बाईक में ठोकर मार दी। इस घटना में बाईक चालक गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों के मदद से उसे स्थानीय अस्पताल में ईलाज कराया गया। परन्तु वहां के डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए ढोली से समस्तीपुर भेज दिया। घायल का ईलाज शहर के काशीपुर स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है। घायल की हालत नाजुक बतायी जाती है। ईधर लोगों ने बताया कि मथुरापुर घाट पर मो0 फरीद का नाज बेकरी के नाम से बिस्कुट का दुकान है।

Exit mobile version