Site icon Sabki Khabar

तालाब में डूबने से दो बालिका की मौत। रोसड़ा थाना क्षेत्र के मब्बी डुमरा चौर की घटना।

 

समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के मब्बी गांव से बकरी चराने गई दो बालका की सोमवार को डुमरा चौर स्थित एक गड्ढे में डूबने से मौत हो गई।
 घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मब्बी गांव निवासी मोहम्मद अखलाक की 13 वर्षीय पुत्री रुखसाना परवीन और मोहम्मद खुर्शीद की 9 वर्षीय पुत्री अजमेरी खातून अपने अपने बकरी को चराने गांव क अन्य बच्चों के साथ डुमरा चौर गई थी।

 

बकरी चराने के दौरान चौर में बने एक गड्ढे में अजमेरी खातून स्नान करने लगी। अजमेरी गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगी तब  बचाने के लिए आवाज लगाई तो रुखसाना अजमेरी को बचाने गहरे पानी में चली छलांग लगा दी। गहरे पानी में दम फुल जाने के कारण दोनों बालिका पानी में डूब गई। इस बीच बकरी चरा रहे अन्य बच्चों ने घटना की सूचना ग्रामीणों को दी तो पंचायत के पूर्व मुखिया जाकिर ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पहुंच गड्ढे से बालिका को निकलवा। तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद दोनों मृत बालिका के परिजनों में मातम छा गया है।

पंचायत के मुखिया प्रवीण कुमार ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी। मुखिया ने परिजनों को प्रशासन से जल्द मुआवजा दिलाने हेतु पहल करने का आश्वासन दिया।
दूसरी तरफ रोसड़ा थाना के एस आई शिवशंकर प्रसाद सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंच शव को पोस्टमार्टम हेतु समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया।

Exit mobile version