जय चंद्र कुमार / खगरिया की रिपोर्ट।
खगरिया :- जिले में अप्रैल माह में एक सप्ताह के अंदर दो बार तेज आंधी, बारिश एवं ओलावृष्टि मक्का, सूर्यमुखी सहित आम एवं लीची की फसलें बर्बाद हो गई हैं।
मौसम की बेरुखी ने किसानों की एक तरह से कमर तोड़ दी है।
किसान अपने खेत मे फसल दिखाते हुए।
किसानों की फसल बर्बादी को देखते हुए विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के युवा नेता साकेत सिंह गुड्डू ने सरकार से जिला के किसानों की क्षति का आकलन कर जल्द मुआवजा देने की मांग की है।
साकेत सिंह गुड्डू की फोटो।
साकेत सिंह गुड्डू ने कहा कि तेज आंधी ,बारिश और ओलावृष्टि से जिले के किसानों की फसल को व्यापक क्षति हुई है। मक्का, सूर्यमुखी के साथ-साथ आम व लीची की फसल तो काफी बर्बाद हो गई है।
वही रालोसपा नेता ने कहा कि इस इलाके के किसानों की पूरा अर्थ व्यवस्था खेती पर ही निर्भर है ऐसे में फसलों के व्यापक नुकसान किसानों की कमर तोड़ दी है। कहा कि एक तो कोरोना वायरस को लेकर देश के सभी नागरिक परेशान हैं, साथ ही देश के किसान भी परेशान हैं।
दूसरी तरफ मौसम की बेरूखी ने सब कुछ चौपट कर दिया है। उन्होंने सरकार से क्षति का आकलन कर जल्द मुआवजा देने की मांग की है ताकि किसान को मदद मिल संके।