Site icon Sabki Khabar

गलत नियत से महिला को खेत में पटका हल्ला करने पर नकमुन्नी छीनकर हुआ फरार। कांवर इलाके की घटना।

बलवंत चौधरी (बेगूसराय)
  (बेगूसराय) : छौड़ाही ओपी क्षेत्र के नारायणपीपर पंचायत की एक महिला को गेहूं काटने जाने के दौरान गलत नियत से कांवर के हरिणमारा नाला के पास जमीन पर पटक दिया। विरोध करने पर युवक नक मुन्नी छीन कर फरार हो गया।

नकमुन्नी छीन कर भागे  युवक का छूटा चप्पल और लोटा।

इस संदर्भ में महिला द्वारा छौड़ाही ओपी में मामला दर्ज करवाया गया है। महिला का कहना है कि वह अपने घर से मालिक राजीव रंजन राय का गेहूं काटने कांवर जा रहे थे। हरिन मारा नाला टपने के दौरान एक अनजान युवक तेज गति से मेरे पास आया और धक्का देकर गलत नियत से जमीन पर गिरा दिया। जमीन पर गिरते ही वह महिला पर टूट पड़ा। जब महिला ने हल्ला किया तो उक्त युवक महिला के नाक से नक मुन्नी खींच लिया जिससे महिला का नाक जख्मी हो गया। इस दौरान युवक नकमुन्नी लेकर फरार होने में सफल रहा। महिला द्वारा शोर मचाने पर आसपास खेत में काम कर रहे मजदूर वहां जुक गए और अपराधी द्वारा भागने के दौरान छोड़े गए एक जोड़ी चप्पल, लोटा आदि सामान लाकर छौड़ाही पुलिस को सौंप दिया। छौड़ाही पुलिस मामला दर्ज कर अपराधियों की खोज में जुट गई है।

Exit mobile version