ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट।
अररिया /फारबिसगंज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर कोरोना त्रासदी के बीच अपने कर्तव्य पथ पर डटे कोरोना योद्धाओं यथा डॉक्टर, नर्स,सफाई कर्मी , पुलिस कर्मी, बैककर्मी पोस्टऑफिस कर्मी समेत आवश्यक सरकारी सेवा जुड़े कर्मी के साथ साथ लोगों को जागरूक करने में अहम भूमिका निभाने वाले मिडिया कर्मी आदि को राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व के निर्देश के आलोक में भाजपा युवा मोर्चा पुरे बिहार में सम्मान पत्र सौप उनके कार्यों मानवता की सेवा के प्रति आभार जताने का अभियान चला रही है।
इस क्रम शनिवार को भाजयुमो प्रदेश मंत्री प्रवीण कुमार ने अपने गृह नगरफ़ारबिसगंज से इसकी शुरुआत की।उन्होंने अपने हाथों से कोरोना योद्धाओं को सम्मान पत्र सौपां और बताया कि पीएम के आह्वान पर भाजयुमो कार्यकर्ता संपूर्ण बिहार में अभियान चलाकर अपने आस पड़ोस में रहने वाले कोरोना वोलियन्टर्स को सम्मान और धन्यवाद दिया जा रहा है।
इससे पूर्व श्री कुमार सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अपने वार्ड के सफाई कर्मी नीरज मरीक,आकाश मरीक, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ लूसी साह, डॉ मानव महेश,नर्स प्रियंका कुमारी, थाना अध्यक्ष कौशल यादव, स्टेट बैंक कर्मी जयदेव प्रसाद आदि को सम्मान पत्र सौपां।प्रदेश मंत्री ने अररिया जिला सहित संपूर्ण बिहार के मोर्चा कार्यकर्ता व पदाधिकारी से आग्रह किया है
कि वे सभी अपने मुहल्ले व शक्ति केंद्रों पर इस कठिन समय में अपनी अहर्निश सेवा देने वाले कोरोना योद्धाओं के प्रति पत्र के माध्यमआभार व्यक्त करें।कहा कि इन सभी योद्धाओं के सक्रिय योगदान से ही वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लागू लॉक डाउन में हम अपने घरों में सुरक्षित हैं।
इस मौके पर भाजपा नेता दिलीप मेहता, राहिल खान, मृणाल शेखर सुनील मिश्रा,मोर्चा कार्यकर्ता आयुष कुमार, राजू शर्मा व किशन शर्मा मौजूद थे।
Leave a Reply