एम नईमुद्दीन आज़ाद की रिपोर्ट !
समस्तीपुर। जिले के बंगरा थाना क्षेत्र के मुर्गियाचक चक के पास बाईक और आल्टो कार की आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें बाईक चालक की मौत मौके पर ही हो गई। मृतक की पहचान ताजपुर के असाढ़ी ग्राम निवासी नवल ठाकुर का 40 वर्षीय पुत्र सुशांत कुमार ठाकुर के रुप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार सुशांत दवा लाने के लिए मुजफ्फरपुर जा रहा था जैसे ही बंगरा थाना के मुर्गियाचक के पास पहुंचा की विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही आल्टो कार में जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें बाईक चालक की मौत मौके पर ही हो गई। तथा इस दुर्घटना में कार चालक भी घायल हो गये। घटना की जानकारी मिलने पर बंगरा थाना अध्यक्ष अनिल कुमार मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। वही इस घटना में कार चालक सोमनाथ चटर्जी भी गम्भीर रूप से घायल हो गए उन्हें घायल अवस्था मे स्थानीय लोगो की मदद से समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया। घायल का उपचार सदर अस्पताल समस्तीपुर में भर्ती कराया गया। वहाँ के डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए उसे बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। परंतु कार चालक की भी रास्ते मे दम तोड़ दिया। कार चालक मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर आ रहे थे। मृतक बाईक चालक की शादी पांच वर्ष पूर्व हुई थी। उन्होंने अपने पीछे पत्नी के अलावा दो लड़की जिसमें टुक टुक 4 वर्ष एवं परी कुमारी 2 वर्ष को छोड़कर चले गए। मृतक के परिजनों में रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है। ईधर थाना अध्यक्ष ने कार और बाईक को जप्त कर लिया है।