Site icon Sabki Khabar

सड़क हादसे में बाईक चालक की मौत।

एम नईमुद्दीन आज़ाद की रिपोर्ट !

समस्तीपुर। जिले के बंगरा थाना क्षेत्र के मुर्गियाचक चक के पास बाईक और आल्टो कार की आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें बाईक चालक की मौत मौके पर ही हो गई। मृतक की पहचान ताजपुर के असाढ़ी ग्राम निवासी नवल ठाकुर का 40 वर्षीय पुत्र सुशांत कुमार ठाकुर के रुप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार सुशांत दवा लाने के लिए मुजफ्फरपुर जा रहा था जैसे ही बंगरा थाना के मुर्गियाचक के पास पहुंचा की विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही आल्टो कार में जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें बाईक चालक की मौत मौके पर ही हो गई। तथा इस दुर्घटना में कार चालक भी घायल हो गये। घटना की जानकारी मिलने पर बंगरा थाना अध्यक्ष अनिल कुमार मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। वही इस घटना में कार चालक सोमनाथ चटर्जी भी गम्भीर रूप से घायल हो गए उन्हें घायल अवस्था मे स्थानीय लोगो की मदद से समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया। घायल का उपचार सदर अस्पताल समस्तीपुर में चल रहा है। कार चालक मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर आ रहे थे।

Exit mobile version