बलवंत चौधरी (बेगूसराय)
(बेगूसराय) : शुक्रवार की सुबह शरारती तत्वों द्वारा एक अफवाह फैलाई गई कि उज्जवला योजना की मुफ्त गैस आज तक हीं मिलेगा। देखते ही देखते वर्मा भारत गैस एजेंसी छौड़ाही के बाहर सिलेंडर लेकर सैकड़ों लोग जमा हो गए।
जहां शारिरिक दूरी का पालन नहीं हो रहा है। हालांकि एजेंसी कैंपस में डिसटेंस का पालन किया जा रहा था।
सुमित कुमार, अशोक कुमार, मोहम्मद सज्जाद, माला देवी आदि लोगों का कहना था कि सुबह से ही सभी ग्रामीण आज के बाद मुफ्त गैस नहीं मिलने की बात कहते हुए आ रहे थे तो, घरवालों ने हमलोग को भेज दिया है। बताया कि देखिए कितना लंबी लाईन लगी है।
एजेंसी वाले कहते हैं आज नहीं मिलेगा दूसरे दिन आना। इतनी कड़ी धूप में लाइन में लगे थे । अब लौटने पर पुलिस के डंडे व घरवालों के डांट से डर लग रहा है।
एजेंसी संचालक रामकुमार वर्मा का कहना था कि बाहर की विधि व्यवस्था प्रशासन को देखना चाहिए। अफवाह पर भीड़ जुट गई है गैस सिलेंडर की कमी नहीं है। होम डिलीवरी भेजने पर यही लोग गांव में डिलीवरी मैन व वाहन को आने नहीं दे रहे हैं।
Leave a Reply