Site icon Sabki Khabar

सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर बटहा में ऑनलाइन क्लासेज जारी। आचार्यगण तत्परता से कर रहे वर्ग संचालन। खुश हैं छात्र व अभिभावक।

 

बलवंत चौधरी (बेगूसराय)
 (बेगूसराय) :  सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर बटहा द्वारा विश्वव्यापी कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव एवं शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्रथम सावधिक परीक्षा एवं अन्य आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर सभी छात्रों (दशम एवं द्वादश को छोड़कर ) को सत्र २०_२१ (20-21) के लिए अगली कक्षा में प्रोन्नत कर दिया गया है।

 

 

विद्यालय के परीक्षा नियंत्रक विजयव्रत कंठ ने बताया कि छात्रों को अपनी अगली कक्षा की पाठ्य-पुस्तकों का अध्ययन करने का सुझाव दिया गया है। लॉक डाउन की विषम परिस्थिति में भी छात्रों के अध्ययन के सुचारू संचालन हेतु प्रधानाचार्य देवानंद दूरदर्शी की निगरानी में विभिन्न विषयों में फेसबुक एवं व्हाटसप समूहों के माध्यमों से शिक्षण सफलतापूर्वक लगातार जारी है। जिसमें छात्र छात्राओं के द्वारा घर बैठे ही उत्साहपूर्वक भाग लिया जा रहा है । साथ ही उन्हें विभिन्न वेबसाइटों पर उपलब्ध शैक्षिक सामग्रियों का लाभ उठाने की सलाह भी दी गई है। इस अभियान में शैलेन्द्र मिश्र,संजय दास, घनश्याम मिश्र,शेषनारायण सिंह, मनोज कुमार राय, राघवेंद्र कुमार, अरूण कुमार सिंह, रामबाबू दास, विपिन कुमार विभूति, शंभू कुमार सिंह, मुरारी गुप्ता, मान सिंह ,शत्रुघ्न सिंह, रामकुमार सिंह, रवीन्द्र ठाकुर, रामशंकर झा, कैलाश पोद्दार, रिंकी कुमारी , रंजना कुमारी, पिंकी कुमारी, अंजू कुमारी, मनीष ठाकुर आदि आचार्यगण तत्परता से लगे हैं । छात्रों एवं अभिभावकों द्वारा विद्यालय के इस कदम की सराहना की जा रही है। अध्यक्ष विनोद कुमार ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

 

 

Exit mobile version