Site icon Sabki Khabar

बेजुबान पशुओं के भोजन के लिए रोसड़ा शहर के युवाओं ने मानवता का परिचय दिया ।

बेजुबान पशुओं के भोजन के लिए रोसड़ा शहर के युवाओं ने मानवता का परिचय दिया ।
कोरोना वायरस जैसे महामारी से निपटने के लिए पूरे देश में लॉक डाउन चल रही है लोग किसी तरीके से इस महामारी गुजर बसर कर रहा है लेकिन शहर में सैकड़ों बेजुबान जानवर इस लॉक डाउन में अपने भोजन की तलाश में इधर-उधर भटकते रहे हैं।
दरअसल लॉक डाउन होने के कारण शहर के तमाम दुकानें एवं होटल हैं बंद होने के कारण इन बेजुबान जानवरों को भोजन नहीं मिल पा रहा था इसको देखते हुए रोसड़ा के युवा रोहित सिंह सुमित कुमार सागर कुमार विक्रम कुमार विशाल कुमार महात्मा गौरव कुमार के द्वारा शहर के तमाम आवारा कुत्ते के लिए कभी ब्रेड बिस्किट तो कभी खीर बनाकर शहर के गली मोहल्ले में जा कर भोजन करवा रहे हैं युवाओं के अच्छी पहल को देखकर शहर के लोगों ने भी सहयोग करने की बात कही है।

 

Exit mobile version