Site icon Sabki Khabar

मनाई गई संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जयंती।

बलवंत चौधरी (बेगूसराय)
 (बेगूसराय): भारतीय संविधान के शिल्पकार  बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 129 वीं जयंती मंगलवार को मनाई गई। इस अवसर पर अंबेडकर चौक बखड्डा एवं प्रखंड मुख्यालय स्थित उनके  आदम कद प्रतिमा पर लोगों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए माल्यार्पण किया एवं उनके कृतित्व को याद किया ।

प्रखंड भाजपा अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, जदयू अध्यक्ष रामनरेश आजाद , डाकपाल विमल यादव आदि वक्ताओं ने कहा आज भारतीय राजनैतिक इतिहास के शिखर-पुरुष, लेखक, दार्शनिक, समाजशास्त्री, अर्थशास्त्री व संविधान-शिल्पकार, बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी की जयंती है। राष्ट्र निर्माण और उत्थान में अहम भूमिका निभाने वाले और देश की काया में संविधान द्वारा प्राणों का संचार करने वाले बाबा साहब अर्थशास्त्र के बड़े विद्वान और समावेशी विकास के नायक थे। आज हिंदी साहित्य जगत के यात्रा वृत्तांत महारथी, बहुभाषाविद राहुल सांकृत्यायन जी की पुण्यतिथि भी है।

इन दोनों का ज़िक्र एक साथ इसलिए क्योंकि दोनों महापुरुषों की धार्मिक चेतना का स्रोत एक ही है, भगवान बुद्ध। भारत रत्न बाबा साहब ने जहाँ तमाम लोगों को बुद्धत्व के शांति-पंथ का मार्ग दिखाया वहीं राहुल सांकृत्यायन ने बौद्ध धर्म पर अभूतपूर्व शोध पत्र व आख्यान रचे। अपनी प्रतिभा व मेधा के बल पर वैश्विक कीर्ति प्राप्त कर, देश का वैश्विक गौरव बढ़ाने वाले दोनों भारत-पुत्रों को सादर नमन। मौके पर मौजूद अनिल कुमार यादव, डॉक्टर कलाम अंसारी,बिजय कुमार रजक,प्रदीप दास, संजीव यादव समेत दर्जनों लोगों ने दोनों महापुरुषों को नमन करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

 

Exit mobile version