आज से पंकज कुमार बने कोरोना योद्धा।

एम नईमुद्दीन आज़ाद की रिपोर्ट।

 

समस्तीपुर। कोविड 19 के प्रसार के रोकने के उद्देश्य से लागू संपूर्ण लॉक डाउन के कारण गाड़ियों का परिचालन बंद है। इस को ध्यान में रखते हुए पंकज कुमार को दिनांक 26 मार्च 2020 से ही मंडल द्वारा सेवित जिलों के समाचार पत्रों में रेल से सम्बंधित खबरों के संकलन करने तथा सक्षम अधिकारी के अवलोकन उपरांत मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के पास आगे की कार्यवाही हेतु भेजे जाने के कार्य में लगाया गया था। श्री कुमार द्वारा लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने घर से ही प्रति दिन विभिन्न समाचार पत्रों के सभी संस्करणों के ई प्रिंट को पढ़कर रेलवे से सम्बंधित खबरों का संकलन किया जाता है तथा सुबह सुबह सक्षम अधिकारी के अवलोकन हेतु इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्रस्तुत किया जाता है। यहाँ यह उल्लेखनीय है समस्तीपुर मंडल द्वारा 16 जिलों में अपनी सेवा प्रदान की जाती हैं। श्री कुमार द्वारा यथासमय उक्त सभी जिलों के विभिन समाचार पत्रों को पढ़ना तथा समाचार संकलन करना उनके द्वारा प्रतिदिन की जा रही कठोर परिश्रम को दर्शाता है। इसके अतिरिक्त श्री कुमार मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी से प्राप्त निर्देशो के आलोक में प्रतिदिन मीडिया हेतु प्रेस विज्ञप्ति भी तैयार करते हैं, तथा जिसे सम्बंधित अधिकारी द्वारा प्रेस/मीडिया को आगे की कार्यवाही हेतु भेजा जाता है। अशोक माहेश्वरी मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर ने पंकज कुमार को कोरोना योद्धा चुने जाने पर बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सरस्वती चंद्र सीनियर डीसीएम, प्रसन्न कुमार,
पीआरपी सिंह,एसीएम,तथा फैजान अनवर एसीएम आदि ने भी श्री कुमार को कोरोना योद्धा चुने जाने पर बधाई दी है।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *