अमित कुमार की रिपोर्ट।
शाहपुर पटोरी अनुमण्डल क्षेत्र के जीएमआरडी कॉलेज मोहनपुर ,समस्तीपुर में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को दिन के दस बजे से समस्तीपुर और बेगूसराय के सभी अंगीभूत महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ जूम एप के माध्यम से बैठक आयोजित की गई। बैठक में विश्वविद्यालय के कई पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सभी महाविद्यालयों द्वारा अपने अपने कॉलेज बेबसाइट्स पर डाले गए स्टडी मेटेरियलस के संदर्भ में जानकारी दी गई। उन्होंने सभी महाविद्यालयों को निर्देश दिया कि अपने अपने कॉलेज के विकास समिति से शीघ्र आइटी सेल और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल स्थापित करने के लिए प्रस्ताव बनाकर विश्वविद्यालय भेजें। सरकार को प्रस्ताव भेजकर सभी महाविद्यालयों में आइटी सेल और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल की स्थापना की जाएगी। बार बार विश्वविद्यालय में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने सभी महाविद्यालयों के द्वारा अपने अपने कॉलेज बेबसाइट्स पर डाले गए स्टडी मेटेरियलस की अद्दतन जानकारी प्राप्त की। उन्हें बताया गया कि जीएमआरडी कॉलेज, मोहनपुर के बेबसाइटस www.gmrdcollege.org पर दो सौ से ज्यादा स्टडी मेटेरियलस ग्यारह विषयों में 12 अप्रैल तक अपलोड कर दिया गया है। डिग्री 1 और डिग्री 2 के वर्तमान सत्र के छात्र/छात्राएं डॉउनलोड कर स्टडी मेटेरियलस प्राप्त कर सकते हैं। विदित हो जी एम आर डी कॉलेज में चौदह विषय क्रमशः राजनीति विज्ञान, इतिहास, अर्थशास्त्र, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, रसायनशास्त्र, भौतिकी, बॉटनी, जूलोजी, गणित, अंग्रेजी, हिन्दी, संस्कृत और उर्दू स्वीकृत हैं जिसमें से मात्र ग्यारह विषयों में शिक्षक उपलब्ध हैं। तीन विषयों क्रमशः मनोविज्ञान, भौतिकी और बॉटनी में शिक्षक नहीं है। प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम राय द्वारा एक बजे दिन से जीएमआरडी कॉलेज के कर्मियों की बैठक जूम एप के माध्यम से आयोजित की गई। बैठक में शिक्षकों को प्रतिदिन एक आलेख तैयार कर बेबसाइटस पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया। शिक्षकेतर कर्मियों को कहा गया कि आप घर पर महाविद्यालय के कार्यों को संपन्न करें। डॉ राय ने कहा कि लॉकडाउन का मतलब छुट्टी नहीं है। सभी छात्र/छात्राओं को ऑनलाइन समस्याओं का समाधान किया जाए। बेबसाइटस पर सभी शिक्षकों के ईमेल आईडी और व्हाट्सएप नंबर दिया गया है। अपने अपने विषयों के शिक्षकों से ऑनलाइन समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। प्रभारी लेखापाल सह प्रधान सहायक युगल किशोर राय ने कहा कि लेखा और नामांकन से संबंधित सभी रजिस्टर पूर्णरूपेण तैयार है। बैठक में डॉ संजीत लाल, डॉ संतोष कुमार, डॉ प्रियुत्मा,डॉ अफशॉ बानो,प्रोफेसर रामागर प्रसाद,प्रोफेसर स्वाति राय, डॉ उदय कुमार, डॉ लक्ष्मण यादव, डॉ अनिल कुमार कर्ण, शिक्षकेतर कर्मी युगल किशोर राय, उपस्थित थे।
Leave a Reply