Site icon Sabki Khabar

श्री राम सेना द्वारा राहत सामग्री वितरित सातवें दिन भी जारी ।

 

 

ज्ञान  मिश्रा की रिपोर्ट।

अररिया /फारबिसगंज-आज सातवें दिन भी श्रीराम सेना द्वारा चलाया जा रहा राहत कार्यक्रम जारी  है। सभी कार्यकर्ता खाना पैक करने में व्यस्त थे। पूड़ी सब्जी अचार पैक करने के बाद श्रीराम सेना के कार्यकर्ता खाना और पानी लेकर पोस्टऑफिस चौक, सुभाष चौक, जुम्मन चौक, कॉलेज चौक, गोढियारे चौक, मियाँ हाट, खमखोल पोटरी, मझूआ में  ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को खाना का पैकेट और पानी का बोतल दिया तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फारबिसगंज में इलाजरत मरीजों को भोजन का पैकेट दिया। अध्यक्ष ने कहा कि सूचना पर तिरसकुण्ड पंचायत के वार्ड 15 में लगभग 300 लोगों को खाना पहुंचाया, सेना के अध्यक्ष प्रदीप देव ने कहा  कहा कि आज तिरसकुण्ड से खबर मिलने के बाद हमारे कार्यकर्ता वहाँ खाना पहुंचाने गए हैं ।

अध्यक्ष ने कहा कि लॉकडाउन समाप्त होने तक श्रीराम सेना का सेवा अनवरत जारी रहेगा। समय गुजरने के साथ हिं पैकेट की खपत भी बढ़ने लगी है, लेकिन सीता रसोई में लगे कार्यकर्ताओं के चेहरे पर परेशानी का कोई शिकन नहीं है। शहर भर में श्रीराम सेना के कार्यकर्ताओं की तारीफ हो रही है, खास कर पुलिस जवानों को भोजन उपलब्ध कराकर श्रीराम सेना ने प्रसाशन का भी दिल जीत लिया, इनकी गाड़ी दूर से हिं देख ड्यूटी पर तैनात जवानों के चेहरे पर मुस्कान तैर जाती है।अध्यक्ष प्रदीप देव जी खुद सभी व्यवस्था को चैकसी के साथ देख रहे हैं। सेना के राहतकार्य में सेना के उपाध्यक्ष भवेश कश्यप, कोषाध्यक्ष किशु ठाकुर, प्रवक्ता मृत्युंजय शांडिल्य उर्फ गुड्डु मिश्रा, मुन्ना गामी, विहिप नेता स्वेताभ मिश्र, शैलेश जैन, चंदन झा, रंजन सरदार, आनंद गुप्ता, आशुतोष परासर, राजा दास, विनय ओझा,  गौरव राठौड़,  रोहित कश्यप, सोनू सर्राफ, छोटू झा, मिट्ठू झा,मिथुन चौधरी, इंद्रजीत मंडल, मयुक प्रभात, मोनू रजक, निरंजन साह, बिनोद मंडल, अभिषेक कुमार देव, प्रमोद राय, सुमित कुमार, लालू यादव, कौशल कुमार,  संजय विश्वास,पिंटू तांती, अरमान सिंह, भूषण कुमार,  ज्योतिष मेहता, सदानंद मंडल, राजेन्द्र जी, विवेक झा, श्याम राय, आदि युवक सक्रियता के साथ कार्य करते रहे।

Exit mobile version