Site icon Sabki Khabar

मारपीट में 4 घायल,पीएचसी में भर्ती।

एम नईमुद्दीन आज़ाद की रिपोर्ट

 

समस्तीपुर। जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र में अलग अलग जगह हुई मारपीट में 4 लोग घायल हो गये।सभी घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंघिया में चल रही है। घायलों की पहचान सिंघिया थाना क्षेत्र के माहें पंचायत के वार्ड संख्या 9 के वार्ड सदस्य दाहूरी देवी, अरुण सदा के पत्नी श्यामा देवी, राम प्यारे दास के पत्नी सुशीला देवी और महरा पंचायत के मो0 शमीम के रूप में की गई है। बताया गया कि माहें के बराही में विकलांग राम प्यारे दास की पत्नी को पड़ोसी ने मारपीट कर रहा था। उसे बचाने के क्रम में वार्ड सदस्य दाहूरी और श्यामा देवी को मारपीट कर घायल कर दिया था वही महरा में रिस्ते के पुत्र ने अपने पिता मो0 शमीम के साथ मारपीट किया जिससे उसका सर फट गया है। खबर लिखे जाने तक कोई भी पुलिस पदाधिकारी अस्पताल में न तो देखने पहुंचे थे औऱ न ही इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। बताया जाता है कि उक्त थाना क्षेत्र में पुलिस की लापरवाही देखी जा रही है।

Exit mobile version