मथुरापुर ओपी में जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क तथा ग्लोव्स वितरण किया गया।

मो0 नईमुद्दीन आज़ाद की रिपोर्ट।

 

समस्तीपुर :  कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु जिले के वारिसनगर ब्लॉक के मथुरापुर ओपी पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार समस्तीपुर एवं अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में 100 गरीब, विकलांग, किसान, मजदूर, महिला एवं पुलिसकर्मीयों के बीच मास्क व गलोव्स वितरण किया गया। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुजीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश रविशंकर ने स्वयंसेवी संस्था के सहयोग से जरूरतमंद लोगों एवं पुलिसकर्मीयों के लिए मास्क व गलोव्स थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह को उपलब्ध कराया। उन्होंने बाजार समिति का निरिक्षण करते हुए समाजिक दूरी बनाकर रखने एवं दुकान के सामने बैरिकेटिंग करवाने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने जरूरतमंदों के बीच मास्क बांटकर उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। अवर न्यायाधीश सह सचिव, डीएलएसए ने स्वयंसेवी संस्था औसेफा के कार्यो की सराहना की। वहीं थानाध्यक्ष ने संस्था के निदेशक देव कुमार को धन्यवाद दिया। मौके पर न्यायालय कर्मी विद्यानंद चौधरी, औसेफा के समन्वयक सुरेंद्र चौधरी, पुअनि परमानन्द सिंह, विष्णु प्रसाद सिंह, सअनि राजेश कुमार, अवधेश कुमार यादव,पोरेस कुमार दास,कृष्ण कुमार सिंह,राम कुमार,पीएलभी विभाकर कुमार व मो0 शाहिद हुसैन तथा सशस्त्र बल एवं सेक्टर मोबाईल सोशल डिस्टेंस में उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *