अररिया से ज्ञान मिश्रा
अररिया /फारबिसगंज-
एक तरफ पूरा देश एक महामारी से गुजर रहा है और सरकारें अपने स्तर पर बढ़ चढ़कर जनता की सेवा के लिए कार्य कर रही है वहीँ दूसरी ओर आज हर एक भारतीय को अपने भारतीय होने पर गर्व महसूस हो रहा है। इसी कड़ी में जहाँ एक ओर संस्थाएं लोगों तक मदद का हाथ लेकर पहुँच रही है तो वहीँ दूसरी ओर बच्चों ने भी देशहित व समाजहित में अपने आप को पीछे नहीं रखा। आज बिहार के अररिया जिला के फारबिसगंज अनुमंडल के तीन बच्चे कृतिका जैन, गर्व जैन एवं प्रज्ञा सेठिया ने अपनी जामकुंजी को एक पहल संस्था के माध्यम से #करोणावररियर्स व असहायों की मादा के लिए प्रदान किया है। इसके लिए एक पहल टीम दिल से इन बच्चों के जज्बों को सलाम करती है। कृतिका व गर्व ने बताया कि इस महामारी के बारे में उनके परिवार के सदस्यों ने उन्हें बताया एवं समाजसेवा की भावना से जो संभव हो सकें मदद करने की बात कही। इसी बातों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने एक पहल को अपने गुल्लक खोलकर पैसे देकर समाज के उन तबकों की मदद करने की बात कही गयी जो आज अपने जान पर खेलकर हमारे जानों की रक्षा कर रहे हैं। बताते चलें कि कृतिका व गर्व के मात-पिता विनीत जैन व मोनिका जैन ने अपने समाजहित में अपने बच्चों के इस पहल की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे ही अगर समाज के बच्चे आगे आकर अपना अपना योगदान देंगे तो कोरोना जैसी महामारी से भारत अवश्य जीतेगा। वहीँ बच्चों की दादी व फारबिसगंज शहर की पूर्व मुख्य पार्षद श्रीमति सुनीता जैन ने भी अपने बच्चों के द्वारा उठाये गया कदम की सराहना करते हुए बच्चों को ऐसे ही आगे आकर देश कल्याण में भाग लेने के लिए आशीर्वाद दिया। एक पहल के संस्थापक आयुष अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, मयंक सोनावत, गद्दु राज, रोहित अग्रवाल, आशीष बोथरा, रितिक फ़ोगला, मुकुल आनंद, शुभम सेठिया, शुभम फिरकिरिवाला इत्यादि ने बच्चों के द्वारा संस्था को राशि प्रदान किया जाने पर ख़ुशी ज़ाहिर की है।