ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट।
यूथ फॉर फारबिसगंज के अध्यक्ष विशाल गोलछा के नेतृत्व में जरूरतमंद परिवारों के बीच सुखा राशन का वितरण किया गया विशाल ने बताया की इस महामारी के कारण सरकार द्वारा लॉक डाउन लगाया गया है ऐसे गरीब परिवारों जो कि रोज काम कर अपना घर चलते है वैसे परिवारों को चिन्हित कर हमारी संस्था उन परिवारों की मदद करने का संकल्प लिया है। यूथ फ़ॉर फारबिसगंज के मीडिया प्रभारी प्रमोद पांडिया ने पत्रकारों को इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि आज हमने ढोलबज्जा पंचायत के महादलित बस्ती में 170 किट और शिवाजी चौक मैं 40 किट सूखा राशन का वितरण किया है हमारी संस्था ने 3000 किट राशन वितरण करने का लक्ष्य रखा है जरूरत पड़ने पर इसकी संख्या बढ़ाई जा सकती है वितरण के समय हमने सोसल डिस्टनिंग का पूरा ध्यान रखा एवं हमारे इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए फारबिसगंज शहर के व्यापारी,धार्मिक संस्थान एवं आमजन ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है संस्था के प्रवक्ता आदर्श गोयल ने बताया कि हमारी संस्था का स्लोगन है *(हमारा_शहर_हमारी_आवाज)* है इस महामारी से लड़ने के लिए हमने अपने स्लोगन को *(हमारा शहर हमारा परिवार)* किया है हम फारबिसगंज वासी एक परिवार की तरह इस महामारी से लड़ेंगे और जीतेंगे एवं सरकार द्वारा जारी आदेश का पालन करेंगे और सभी से आदेश पालन करने का अनुरोध भी करेंगे इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से निशांत गोयल,कुणाल केडिया,प्रमोद केडिया,हर्ष बैद,ऋषभ सेठिया,यश जैन,गौरव जैन और अनेकों कार्यकर्ता इस कार्य में लगे हैं