ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट।
अररिया /फारबिसगंज श्रीराम सेना द्वारा चलाया जा रहा राहत कार्यक्रम की चर्चा चारों ओर हो रही है, और लोग श्रीराम सेना के अध्यक्ष प्रदीप देव और कार्यकर्ताओं के तारीफ में कसीदें पढ़ रहे हैं। आज भी सुबह सुबह सेना के कार्यालय में कार्यकर्ताओं का आना जारी रहा, और सीता रसोई की रौनक देखते ही बनती थी। सभी कार्यकर्ता आपस में हँसी ठिठोली करते लोगों के लिए खाना पैक करते दिखे। सभी के मन में लोगों के प्रति जिम्मेदारी का भाव साफ दिख रहा था। पूड़ी सब्जी अचार पैक करने के बाद श्रीराम सेना के कार्यकर्ता खाना और पानी लेकर पोस्टऑफिस चौक, सुभाष चौक, जुम्मन चौक, कॉलेज चौक, गोढियारे चौक पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को खाना का पैकेट और पानी का बोतल देकर ढोलबज्जा के महादलित बस्ती की तरफ राहत सामग्री लेकर बढ़े। इधर श्रीराम सेना के कार्यकर्ताओं की दूसरी टीम रिफ्यूजी कॉलोनी में भूखे लोगों को खाद्य सामग्री पहुंचाने निकल चुके थे। सेना के अध्यक्ष प्रदीप देव स्वयं मोनेटरिंग करते दिखे और कार्यकर्ताओं का मनोबल बढाते दिखे। सेना के राहतकार्य में सेना के उपाध्यक्ष भवेश कश्यप, कोषाध्यक्ष किशु ठाकुर, प्रवक्ता मृत्युंजय शाण्डिल्य उर्फ गुड्डु मिश्रा, मुन्ना गामी, शैलेश जैन, आनंद गुप्ता, आशुतोष परासर, राजा दास, विनय ओझा, गौरव राठौड़, रोहित कश्यप, सोनू सर्राफ, छोटू झा, मिट्ठू झा, इंद्रजीत मंडल, मयुक प्रभात, मोनू रजक, दीप दीपू, बिनोद मंडल, आदि युवक सक्रियता के साथ कार्य करते दिखे।