सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट।
हसनपुर :-पूरा देश कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है। इसे हराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन कर देश के लोगों से अपील की है कि वह अपने घरों में ही रहें। लॉकडाउन के बीच ही आ रहे शब-ए-बारात पर दुधपुरा के इमाम कारी नौशाद ने लोगों से अपील की है कि वह घरों में ही रहकर इबादत करें।
मो.शेख फखरूद्दीन ने देश के मुसलमानों से अपील की है कि वह लॉकडाउन का पालन कर कोरोना को हराने में सहयोग दें। हर हिंदुस्तानी का फर्ज है कि वह ऐसे समय में देश और दुनिया की सलामती के लिए दुआ करे। देश में 8 और 9 अप्रैल को शब-ए-बारात मनाई जाएगी।
जानिए क्या है शब-ए-बरात।
शब-ए-बारात को इस्लाम धर्म में इबादत की रात के तौर पर जाना जाता है. इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक महीने की 15 वीं तारीख को शब-ए-बारात मनाई जाती है.