9 अप्रैल को मनाया जायेगा शबे बारात।

 

समस्तीपुर से मो0 नईमुद्दीन आज़ाद की रिपोर्ट

समस्तीपुर। जामिया मखदुमिया तेगिया मोईनुल उलूम मखदूम नगर रामनगर मदरसा सारी के व्यवस्थापक कारी मो0 मोतिउर रहमान अशरफी मिस्बाही ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि समस्तीपुर जिला में 9 अप्रैल 2020 जुमेरात को शबे बारात का त्योहार मनाई जाएगी। अभी तक 29 तारीख की चांद की कोई जाननकारी नही मिली है। इसलिए मरकजी इदारा शरिया पटना के एलान के मुताबिक उक्त तारीख को ही यानी 9 अप्रैल 2020 जुमेरात का दिन गुजारकर शबे बारात मनाया जाय। कारी अशरफी ने कहा कि शबे बारात के मौके पर मुस्लिम भाई अपने ही घरों में ही इबादत करें। मस्जिद और कब्रिस्तान जाने से परहेज करें। क्योंकि कोरोना वायरस धीरे धीरे अपना पैर पसार रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग हम सबको मिलकर लड़ना है,इसलिए मुसलमान ज्यादा से ज्यादा ध्यान दें, और अपनी भलाई के साथ साथ कोरोना से बचने के लिए दुआ करे के कोरोना मुल्क से जल्द से जल्द छुटकारा मिल जाय। इतना ही नही 10 अप्रैल जुमा को सभी लोग रोजा रखें। रोजे की बड़ी फजीलत है। कारी मो0 मोतिउर रहमान अशरफी मिस्बाही ने कहा कि सभी लोग अपने घरों के आसपास साफ सफाई पर ध्यान दें। जहाँ पर गंदगी हो उसे साफ सुथरा रखे। उन्होंने कहा कि दरगाह,कब्रिस्तान और मस्जिद जाने से परहेज करें।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *