Site icon Sabki Khabar

गेहूं के फसल में लगी आग, लगभग ३ किलोमीटर क्षेत्रफल में गेहूं के फसल जलकर राख।

समस्तीपुर जिला के सिंघिया प्रखंड अंतर्गत बाड़ी पंचायत के राजमणि गांव में लगी गेहूं की फसल में आग लगने से
 फसल जलकर  राख हो गया

बताया जा रहा है लगभग ३ किलोमीटर की  क्षेत्रफल में आग लगने से गेहूं की फसल जली है। क्षेत्र के लोगों द्वारा आग पर किसी  तरह से काबू  पाया।
 हालांकि आग कैसे लगी ये  बात सामने नही आई है।

वहीं पर राजद के नेता नजरे आलम सिद्दीकी ने  बताया कि एक तो देश में पहले से कोरोना वायरस  महामारी जैसे संकट से निपटने में लगे हुए हैं तो दूसरी प्राकृतिक आपदा भी अपनी कारनामा दिखाना शुरू कर दिया है।

उन्होंने यह भी कहा कि आपदा से हुए क्षति की भरपाई किसान को हो सरकार से मांग की जायेगी।

Exit mobile version