सोशल डिस्टेन्स का किया जा रहा उलंघन।

ब्यूरो रिपोर्ट / समस्तीपुर।

शाहपुर पटोरी अनुमण्डल क्षेत्र के मोहनपुर प्रखंड के बाजार व सब्जी हाटो पर लॉक डाउन का मजाक उड़ाया जा रहा है। निर्देशों को ताक पर रखकर सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन कर रहे हैं लोग करोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को लेकर जारी 21 दिनों के लॉक डाउन में भी लोग बेपरवाह रोड पर घूमते दिख रहे हैं। पत्थरघाट बाजार स्तिथ बाजार करने आए दर्जनों भर व्यक्ति देर सोमवार शाम 4:39 बजे से 6 बजे तक जमावड़ा लगा रहता है। जबकि प्रशासन द्वारा बाजार की समय सीमा निर्धारित की गई है फिर भी लोग अपनी जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। प्रशासन के द्वारा लगातार लॉकडाउन में लोगों को अपने घरों में रहने को लेकर जागरूक किया जा रहा है,सख्ती बरती जा रही हैं जिससे वायरस का खतरा ना बढ़े। कुछ लोग तो जागरूक हो चुके हैं लेकिन अभी तक गांव व मोहल्ले में आज भी लोग इस बात से अनजान बने हुए हैं। जबकि दर्जनों की संख्या में बाहर कमाने वाले लोग लॉक डाउन के फैसले के फैक्ट्रियां बंद होने पर अपने अपने गांव वापस आए हैं।उन्हें जानकारी होने के बावजूद भी वे लोग जागरूक करने की बजाय एक समूह बनाकर टाइम पास करने में लगे हुए हैं। ये लोग कोरोना संकट की गंभीरता को नहीं समझ रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *