अररिया से ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट।
जिला पदाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सीएच द्वारा कार्यालय वेशम में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेेंस के माध्यम से प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण को संबोधित करते हुए बताया गया कि जिला में लाॅकडाउन का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है। विदेश एवं दूसरे राज्यों से आये हुए पांच हजार पांच सौ लोगों को होम क्वेरेन्टीन में रखा गया है। साथ ही साथ हाल के दिनों में अन्य राज्यों से आये हुए मजदूरों एवं अन्य लोगों को संबंधित प्रखंड में बनाये गये क्वेरेन्टीन सेंटर पर रखा गया है। सभी पर लगातार नजर रखी जा रही है और नियमित रूप से मेडिकल जाँच किया जा रहा है। जिले में आये हुए कुल 14 विदेशी लोगों का स्मपेल जाँच के लिए भेजा गया था। अबतक सभी के रिपोर्ट निगेटिव आये हैं। जिला हेल्प लाइन कोषांग में अबतक प्राप्त कुल 335 काॅल में 308 का निष्पादन किया जा चुका है। लाॅकडाउन का शक्ति से अनुपालन हेतु वाहन जाचँ के क्रम में अबतक नौ लाख रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। जिले में खाद्य पदार्थ की कोई कमी नहीं है। निर्धारित दर पर इसकी बिक्री की जा रही है। एलपीजी सिलेन्डरों की भी कोई कमी नहीं है। प्रयाप्त मात्रा में मेडिकल सप्लाई उपलब्ध है। होम क्वेरेन्टीन में रखें गये लोगों को सेनिटाइजर, साबुन सहित अन्य आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध कराये गये हैं। जो लोग होम क्वेरेन्टीन में हैं, उनके हाथ पर स्टाम्प भी लगाया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा मीडिया के माध्यम से अपील किया गया कि अगर कोई भी व्यक्ति जिनके हाथ में स्टाम्प लगा हो और वह बाहर घूम रहा हो तो इसकी सूचना तुरंत हेल्प लाइन नंबर 06453-222309 पर दें, उनके विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी। जो लोग संबंधित प्रखंड के स्कूल में क्वेरेटीन हैं, अगर वे लोग स्कूल से भाग जा रहे हैं तो उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की कार्यवाही शुरू की गई है। जिले के सभी प्रखंडों में कुल 46 क्वेरेन्टीन सेंटर संचालित है। इसमें करीब साढ़े पांच सौ लोग को रखा गया हैं, जिन्हें सभी तरह की आवश्यक सुविधाएं मुहैया करायी जा रही हैं। सभी तरह की आवश्यक सेवाओं के लिए जिला प्रशासान द्वारा प्रयाप्त मात्रा में वाहन पास निर्गत किया गया है, ताकि आमलोगों को खाद्य पदार्थ एवं अन्य आवश्यक सेवाओं के लिए किसी तरह की परेशानी न हो सके। जिला पदाधिकारी द्वारा पुनः एक बार मीडिया के माध्यम से आम लोगों से अपील किया गया कि किसी भी तरह से, किसी को डरने की जरूरत नहीं हैं। अपने घरों में रहे, अनावश्यक रूप से बाहर न निकले, स्वस्थ्य रहे, दूसरों को भी स्वस्थ्य रखें। लागू लांक डाउन का अनुपालन करें।मौके पर संबंधित मीडिया प्रतिनिधिगण, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी उपस्थित थे।