Site icon Sabki Khabar

चैती दुर्गा पूजा को लेकर पूजा समिति एवं प्रशासन दिखे चौकस।

वंन्दना कुमारी की रिपोर्ट।

 

कोरोना वायरस को लेकर चैती दुर्गा पूजा फीकी दिख रही है कोरोना वायरस के इस महामारी के डर से लोग पूजा अर्चना करने के लिए अपने घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। रोसड़ा बाजार स्थित तीन जगहों पर चैती दुर्गा पूजा की आयोजन की जा रही है। जिसमें स्टेशन चौक 1 गांधी चौक 2 एवं बाबा स्थान रोसड़ा में चैती दुर्गा पूजा हो रही है। चैती दुर्गा पूजा स्थल पर श्रद्धालुओं की भीर नहीं देखी गई है लोग घर से बाहर इसलिए नहीं निकल रहा है क्योंकि सरकार द्वारा वायरस को देखते हुए लॉक डाउन किया गया है। इसी बीच में चैती दुर्गा पूजा चल रही है मंदिर परिसर एवं पंडाल में पूजा आयोजक सिर्फ दिख रहे हैं।

 

 

रोसड़ा रेलवे स्टेशन चौक स्थित चैती दुर्गा पूजा आयोजक राजा कुमार एवं रणधीर पासवान ने बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुए माता की पूजा की जा रही है श्रद्धालुओं जो आते हैं माता की दर्शन करने के लिए उसे 1से 3 मीटर दूरी रखने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। वहीं पर रेलवे अपराध नियंत्रण केंद्र रोसड़ा एएसआई जितेंद्र कुमार मंडल डीपीसी पोपीन माझी गृही रक्षक मदन साह पूजा स्थल पर लोगों को अलग अलग दूरी बनाए रखने के लिए गस्ती करते दिखे।

Exit mobile version