Site icon Sabki Khabar

दिल्ली एवं पंजाब से आ रहे 20 मजदूरों को बहरी थाना के पुलिस बल द्वारा चेकअप कराने के लिए लाया गया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहेड़ी।

 चंदन मिश्रा की रिपोर्ट।

दरभंगा बहेड़ी थाना क्षेत्र   मैं इन दिनों अन्य राज्य से आने वाली की संख्या काफी तादाद में पड़ रही है जिससे स्थानीय लोगों के साथ साथ पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग को भी परेशानियां बढ़ा  गई है।

 बिहार छोड़कर दिल्ली पंजाब एवं अन्य राज्य मेहनत मजदूरी करने के लिए गए लोगों को कोरोना वायरस को लेकर  सरकार द्वारा लॉक डाउन करने के बाद दिल्ली से वापस बिहार आ रहे हैं जिसको लेकर काफी समस्याएं हो रही है    शेर बिजोलिया  गांव के लगभग 20 व्यक्ति बहेड़ी  थाना अध्यक्ष राजन कुमार अपने दल बल के साथ उन लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहेड़ी  लाया स्वास्थ  केंद्र पर  उपस्थित डॉक्टर द्वारा उन लोगों को जांच किया गया जांच के दौरान किसी भी व्यक्ति में खुराना वायरस संक्रमित नहीं पाया गया उसके बाद डॉक्टर द्वारा सभी को पेरासिटामोल एवं आर एस गोल देकर सभी व्यक्ति को हाथ पर मोहर लगाकर चिन्हित कर छोड़ दिया गया
साथ ही सभी लोगों को 14 दिनों के लिए अपने परिवार से अलग रहने की सलाह दी गई है
 बताते चलें कि बहेरी प्रखंड अंतर्गत ऐसे पेशेंट को जिनको
 सर्दी बुखार  आता हो उनके लिए आशा दीदी ए एन एम अपने क्षेत्र में घूम कर पता कर रही है सर्दी और बुखार होने वाले पेशेंट को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  बहेड़ी लाकर जांच करवाने की प्रक्रिया चल रही है*
  इस मौके पर उपस्थित अंचलाधिकारी विमल कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी भगवान झा थाना अध्यक्ष राजन कुमार अपने दल बल के साथ उपस्थित थे

Exit mobile version