Site icon Sabki Khabar

ट्रक पर सवार होकर 115 व्यक्ति आ रहे थे घर ,पुलिस ने करवाया मेडिकल जांच।

 सुधांशु कुमार की रिपोर्ट/ बहेड़ी
 अन्य राज्य से ट्रक  भर  आते हैं अपने गांव प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग इन लोगों पर करी नजर रखे हुए हैं कोरोना वायरस  जैसे  इन हालातों  से निपटने के लिए हर सक्षम प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग चुस्त-दुरुस्त दिख रहे हैं बता दें कि दरभंगा जिला के बहेड़ी प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांव के 115 व्यक्ति ट्रक पर सवार होकर अपने गांव आ रहे थे उसी दौरान बहेड़ी थाना अध्यक्ष  राजन कुमार अपने दल बल के साथ  ट्रक पर सवार सभी व्यक्तियों को बहेड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर  जांच करवाने हेतु ले गया  जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर बीडी  महतो द्वारा उन सभी 115 व्यक्तियों को जांच किया गया जांच के दौरान सभी व्यक्तियों को डॉक्टर बी डी महतो द्वारा कुछ दवाइयां दी गई  साथ ही  उन लोगों को 14 दिनों के लिए अपने घर के सदस्य दूर रहने की सलाह दी गई सभी के हाथ पर मोहर लगाकर चिन्हित कर छोड़ दिया गया हालाकी 115 व्यक्ति बहरी प्रखंड के शेर बिजलिया बनडुली  हैरपूर के रहने वाले  बताया जा रहा है।

Exit mobile version