Site icon Sabki Khabar

नेशनल एंटी करप्शन एंड ऑपरेशन कमेटी ऑफ इंडिया के बिहार प्रदेश युवा अध्यक्ष के द्वारा लोगों के बीच बांटी गई राहत, सामग्री।

ब्यूरो रिपोर्ट/  रोसड़ा/ समस्तीपुर।
समस्तीपुर जिला के रोसड़ा  प्रखंड अंतर्गत मोतीपुर पंचायत में राहत शिविर का आयोजन किया गया
बताते चलें कि नेशनल एंटी करप्शन एंड ऑपरेशन कमेटी ऑफ इंडिया के बिहार युवा प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार सिन्हा  एवं नेशनल एंटी करप्शन के कई सदस्य   द्वारा मिलकर क्षेत्र में राहत सामग्री के साथ जागरूक भी किया गया।

कोरोना वायरस जैसी इस महामारी में लचार-बेबस लोगों के बीच राहत  सामग्री  को वितरण किया साथ ही लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए सुझाव भी दिए बिहार प्रदेश युवा अध्यक्ष रामकुमार सिन्हा ने लोगों से अपील  करते हुए कहा कि हमारे देश में जो चल रही महामारी से भरने का एक ही तरीका है सभी लोग सरकार द्वारा दिए गए निर्देश को पालन करें अपने-अपने घर में सुरक्षित रहें बेवजह बाहर ना निकले

 

इस मौके पर उपस्थित रोसड़ा थाना  के  एसआई हारुण खान एवं नेशनल एंटी करप्शन के  रोसड़ा प्रखंड अध्यक्ष आशुतोष कुमार रोसड़ा प्रखंड उपाध्यक्ष ललित कुमार गोविंद कुमार ऋषिकेश कुमार घनश्याम कुमार देवकांत कुमार राधेश्याम मंडल छोटू साहनी सहित दर्जनों भर लोग  उपस्थित थे।

Exit mobile version