लॉकडाउन में भूखे रहने की नौबत, लालकार्ड वाले लाभुकों को डीलर ने लौटाया। निर्गत हुआ नहीं सुनाया नया कार्ड लाने का फरमान।

बलवंत कुमार चौधरी (बेगूसराय)

(बेगूसराय) : लॉकडाउन में गरीबों को समय पर राशन मुहैया कराने की जिम्मेवारी जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को दी गई है। डीलर नियम कायदे से राशन का वितरण भी कर रहे हैं। लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण सैकड़ों उपभोक्ता राशन से वंचित हो भूखे पेट बाल बच्चों के साथ सोने को विवश हो गए हैं। सबसे गंभीर स्थिति सिहमा पंचायत की हो गई है। सिहमा पंचायत के मुखिया पवन कुमार साह बताते हैं कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन कर गांव के सभी मोहल्लों में सड़क पर बांस वाला लगा लोगों की आवाजाही एकदम बंद करवा दिए हैं। और सब व्यवस्था तो हो रहा है लेकिन लाल कार्ड धारी अंत्योदय योजना के लाभुकों को बहुत दिक्कत हो रही है। बताया कि लाभुक जब कार्ड लेकर राशन लेने जाते हैं तो डीलर स्पष्ट करते हैं कि नया कार्ड लाइए तब राशन मिलेगा।
मुखिया बताते हैं कि अधिकांश लाल कार्ड धारी, अंत्योदय योजना के लाभार्थियों को नया कार्ड नहीं दिया गया है। डीलर भी नियम की बात कहते हैं। मुखिया ने जब इस संबंध में एम ओ से बात की तो उन्होंने बताया कि डीलर को निर्देश दे दिए हैं। सभी को अनाज मिलेगा।। लेकिन डीलर अधिकारियों के लिखित आदेश आने पर हीं राशन देने की बात कह रहे हैं। मुखिया का कहना है कि मोहम्मद शमी, मोहम्मद कलीम, रामसुंदर दास समेत दर्जनों उपभोक्ता हमारे दरवाजे पर बैठे हुए हैं मैं क्या करूं। क्योंकि उनका पूरा परिवार दो दिन से भूखा था। राशन मिलेगा तब तो भोजन करेंगे। इस संदर्भ में बात करने पर छौड़ाही के प्रभारी एमओ ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। कुछ व्यवस्था करते हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *