Site icon Sabki Khabar

राष्ट्रीय चिकित्सक दिवसअवसर पर बच्चे स्थानीय पाई वर्ल्ड स्कूल के चित्र के माध्यम से संदेश देते ।

 

अररिया से ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट।

राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के शुभ अवसर पर वैश्विक महामारी से लड़ रहे भारतीय चिकित्सक के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते करने के भाव से, संपूर्ण भारत में लॉक डाउन होने के बावजूद बच्चे अपने आगार में रहकर ही चिकित्सकों के मनोबल को ऊंचा रखने के भाव से चित्रकारी का काम कर रहे हैं। बच्चे के इस सराहनीय कार्यों को देखकर अभिभावक गण गदगद हो उठे। इस सिलसिले में बच्चों का यह कहना है कि जब हमारे देश के चिकित्सक बिना अपने जान के परवाह किए रात – दिन हम लोगों की सेवा में लगे हुए हैं तो हम बच्चे चिकित्सकों के लिए इतना भी ना कर सके तो क्या किए? प्रायः बच्चे स्थानीय पाई वर्ल्ड स्कूल के हैं। बच्चे से पूछताछ के दौरान पता चला कि चित्रकारी करने की प्रेरणा उनके मन में चिकित्सकों के हमारे प्रति सजगता से हुई।

Exit mobile version