Site icon Sabki Khabar

मीडिया कर्मी के साथ हाथापाई एवं मोबाईल छीना जन वितरण प्रणाली के विक्रेता को पड़ा महंगा, मामला पहुंची हसनपुर थाना।

सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट।

 मीडिया कर्मी नेहाल अहमद की फोटो।

समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड अंतर्गत दुधपुरा पंचायत की दुधपुरा गांव वार्ड नंबर ७ में जन वितरण प्रणाली के विक्रेता  राजेश कुमार कर्ण के द्वारा लॉक डाउन नियमों को   ताक पर रखते हुए  लोगों की भीड़  को इकट्ठा करके जन वितरण प्रणाली के तहत राशन को वितरण करने में लगे हुए थे,
जिससे एक साथ दर्जनों भर से ऊपर लोग की भीड़ देखी  गई ।
साथ ही लोगों को राशन कम देना एवं अधिक पैसा लेने की भी मामला सामने आई थी जिसको
लेकर  ग्रामीण द्वारा  पंचायत के सरपंच एवं मीडिया कर्मी को सूचना दी सूचना पर मीडिया कर्मी न्यूज़ कवरेज करने के लिए जन वितरण प्रणाली स्थल पर पहुंचे वहां पर राजेश कुमार कर्ण एवं उनके भाई द्वारा मीडिया कर्मी के साथ हाथापाई किए तथा मोबाइल छीन कर कैमरा में कैद किए गए तस्वीर को डिलीट कर दिए।
यह घटना रविवार की दोपहर लगभग 2:00 बजे की थी।
इस बात को लेकर मीडिया कर्मी स्थानीय सरपंच को उक्त घटना की जानकारी दी साथ ही ग्रामीणों द्वारा भी घटना की जानकारी सरपंच को दिया गया
फिर किया हुआ।
बात यहीं खत्म नहीं होती है मीडिया कर्मी के साथ की गई बदसलूकी को लेकर मीडिया कर्मी नेहाल अहमद  सोमवार को हसनपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज दर्ज कराई जिसमें अभियुक्त राजेश कुमार कर्ण को बनाया गया ।
मीडिया कर्मी नेहाल अहमद ने बताया कि हसनपुर थाना में  मामला दर्ज कराई गई है साथा ही एक प्रतिलिपि अनुमंडल पदाधिकारी रोसड़ा को भी दिया गया  ताकि  जन वितरण प्रणाली के विक्रेता राजेश कुमार कर्ण के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version