Site icon Sabki Khabar

जीनियस ग्लोबल पब्लिक स्कूल द्वारा किया गया सेंटीराइज।

संजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट।

 

समस्तीपुर जिला के रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत चांदचौर गांव के जीनियस ग्लोबल पब्लिक स्कूल चांदचौर के द्वारा   वार्ड  नंबर  12  और  वार्ड नंबर 13 में हर घर  एवं सड़क के किनारे  सेंटीराइज  किया गया।
कोरोना वायरस को लेकर  21 दिनों की लॉक डाउन में खास तौर पर साफ सफाई  पर विशेष ध्यान दे।

 

और लोगो को भी साफ सफाई को लेकर जागरूक करे साथ ही घर से बाहर नही निकले   साथ ही ग्रामीणों से  अपली की गई की बाहर से आने वाले लोगों पर नजर  रखे साथ ही प्रशासन को सूचना दे।
इस जागरूकता अभियान में

मोहम्मद मीशबाहुल ,राम कुमार , रुस्तम शाहनवाज़, लाडले भाई ,मोहम्मद अफ़रोज़ नाजिश, डॉक्टर वसीम जावेद अली, असरफ अली ,राजेश ठाकुर, अजय कुमार ठाकुर विजय कुमार दास पंकज दस महेन्द्र दास ,जोगी दास , राम उदगार राम , नौशाद आलम ,बबलू ,मोहम्मद लालबाबू ,राजा , गुड्डू , मोहम्मद रहमत अनवारूल, डॉक्टर माजिद हुसैन, मोहम्मद हैदर अली, मोहम्मद बरकत अली ,
मोहम्मद दिलशाद  शौकत,  किशुन महतो, मोहम्मद शवाब अनवर, मोहम्मद मोज़म्मिल ,मोहम्मद नासिर , मोहम्मद मुन्ना ,
परवीन जी (मुखिया ) सुनील कुमार
आलोक ,  गंगा प्रसाद महतो  सभी लोगो ने मिलकर सहियोग किये।

Exit mobile version