Site icon Sabki Khabar

जिओ उपभोक्ता के चेहरा पर मायूसी, लॉकडाउन के बाद नेटवर्क धीमी चलने से उपभोक्ता परेशान ।

सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट।

समस्तीपुर जिला हसनपुर प्रखंड के मंगल गढ़ दुधपूरा बाजार में इन दिनों जिओ उपभोक्ताओं में अफरा-तफरी मची हुई है ।
बता दें कि लॉकडाउन में अब जियो भी अपनी लॉक डाउन करते दिख रहे हैं जिओ उपभोक्ता का कहना है कि जब से लॉकडाउन हुआ जिओ का नेटवर्क भी सही से काम नहीं कर रही है धीमी गति से चल रही है। लॉकडाउन में कैसे टाइम पास होगी दूधपुरा बाजार के सतीश कुमार यादव कहते हैं कि सरकार द्वारा इन दिनोंं लॉकडाउन में टाइम पास करना बड़ी मुश्किल हो गया है।
लॉक डाउन मे लोगो का टाईम पास करना सिर्फ मोबाईल था वह भी लगभग 4 दिनों से साथ नही दे रहा है नेटवर्क नहीं रहता है जिस कारण टाईम पास नहीं हो पाती है ।
इस लॉक डाउन में जिओ कंपनी अपनी उपभोक्ता को असुविधा को निदान करना चाहिए साथ ही सुविधा को लेकर तत्परता दिखाना चाहिए और नेटवर्क को पूर्ण रूप से चालू कर उपभोक्ता को सेवा दिया जाए ताकि इस लॉक डाउन में लोगों अपनी टाईम पास कर सके।

Exit mobile version