Site icon Sabki Khabar

छठ पर्व में देखा गया लॉकडाउन का असर।

मो0 नईमुद्दीन आज़ाद की रिपोर्ट।

 

समस्तीपुर जिले में कोरोना महामारी के कारण बुद्धि जीवी लोग लॉक डाउन का पालन करते हुए बिहार के महापर्व चैती छठ जो गंगा नदी,बूढ़ी नदी और तालाबो में करते थे लेकिन इस बार पूरे विश्व मे कोरोना का कहड़ से पूरे विश्व के लोग बेबस और लाचार है। इसलिए सभी देश के प्रमुख अपने देश वाशियो से घरों में रहने की अपील की है, इसी दौरान समस्तीपुर लॉकडाउन का पालन करते हुए वृती 36 घण्टे की चैती छठ अपने घरों में तालाब नुमा बनाकर बड़े हर्षो उल्लास से अपने परिवार के संग आज शंध्या का अर्घ्य दिया और देश वासियो से अपील की है कि अपने घरों में रहे और लॉकडाउन का पूर्ण रूप से पालन करें। व्रती रूबी कुमारी जो सरकारी नौकरी में जॉब करती है। एक बच्ची से जब बात की गई तो हर बार की तरह उत्साह में कोई कमी नही देखी गई और लॉकडाउन में घरों में रहने की अपील की है। वृती की मां से जब बात की गई तो उन्होंने भी सरकार के अपील को कड़ाई से मानने की बात बोली और हर बार नदी में होने वाला वृत पहली बार घर मे हो रहा है फिर भी लॉकडाउन का पालन करने की अपील देश वासियो से की।

Exit mobile version