आज़ाद इदरीसी की रिपोर्ट।
हसनपुर शुगर मिल के अस्पताल में कर्मचारियों,किसानों आदि का नियमित स्क्रीनिंग किया जा रहा है एवं कोरोना से बचाव के लिए जरूरी सलाह दी जा रही है। चीनी मिल अस्पताल में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एमके अमन ने बताया कि चीनी मिल कैंपस में रोजाना तीन बार सेनेटाइजर का प्रयोग प्लांट एरिया व अन्य जगह कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस बीमारी से बचाव के लिए लोगों को दूरी बनाकर रहने की सलाह के साथ लोगों को अनावश्यक कार्य के लिए बाहर नहीं आने की सलाह दी जा रही है। रविवार को सुबह स्थानीय थाना कर्मियों व किसानों को भी सैनिटाइजर से हाथ धुलाई कर सावधानी बरतने की नसीहत दी गई। सुरक्षा के मद्देनजर स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। मौके पर डॉ एम के अमन,शशांक श्रीवास्तव,सुधीर कुमार मुन्ना,उमेश यादव,लालबाबू, ललित कुमार आदि मौजूद थे।
Leave a Reply