ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट।
कोरोना वायरस संक्रामक को लेकर पूरे भारत में लागू लॉक डाउन को शत प्रतिशत अनुपालन के अंतर्गत अररिया जिले में भी लागू लॉक डाउन कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन अपने – अपने दायित्वों और कर्तव्यों का पालन निष्ठा पूर्वक कर रही है।लागू लॉक डाउन को लेकर जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सी एचऔर पुलिस अधीक्षक श्रीमती धुरत सायली शावलाराम विभिन्न तरह के मुद्दों को लेकर मीटिंग और दिशा निर्देश जारी किया है।
जिसमें जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल से लेकर प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों, विभिन्न थाना के थाना अध्यक्ष, सिविल सर्जन ,प्रभारी पदाधिकारी, आपदा पदाधिकारी, जिला सम्पर्क पदाधिकारी, आपूर्ति पदाधिकारी , एमओआईसी के साथ – साथ सम्बंधित पदाधिकारी के साथ लागू लॉक डाउन के सार्थक गतिविधियों की प्रखंड वार समीक्षा की गई,कोरोना वायरस संक्रामक महामारी से आम लोगों को जागरूक एवं लॉक डाउन के अनुपालन को लेकर कारगर एवं बेहतर ढंग से कार्य करने के लिए कई आवश्यक बिंदुओं पर संबंधित पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिया है, जिसके अंतर्गत प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में आम लोगों को जानकारी देने के लिए जनप्रतिनिधि एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से लोगों को जानकारी दी जाए ।बहुत जगहों से जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को शिकायत मिल रही है कि हाट – बाजार एवं चौक – चौराहों पर अनावश्यक रूप से लोगों का जमावड़ा जानकारी के अभाव में हो रहा है इसे नियंत्रण करने के लिए हाट- बाजारों में भीड़-भाड़ नहीं लगे इसके मद्देनजर बेहतर एवं कारगर उपाय अपनाने के लिए कई आवश्यक बिंदुओं पर बैठक कर संचालित करने का कार्य कर रही है कालाबाजारी को रोकने के लिए खाद्य पदार्थ के किराना दूकानों की छापामारी की जा रही है और सभी दुकानदारों को खाद्य पदार्थ की मूल्य तालिका अपने-अपने दुकानों में लगाने का निर्देश दिया गया है ।