Site icon Sabki Khabar

मोहल्ला वासियों ने एकता का परिचय देते हुए मोहल्ला के मुख्य द्वार को किये जाम, कोरोना वायरस के खिलाफ छेड़ दी है जंग।

 

 समस्तीपुर जिला  के रोसड़ा प्रखंड  अंतर्गत रोसड़ा
शहर के फुलवारिया वार्ड नंबर-03 के लोगो द्वारा आज बांस,बल्ला लगाकर पूरा मुल्ल्ला  को जाम कर दिया गया है वार्ड नंबर 3 के लोगो का कहना है जाम इसलिए किया गया है ताकि लोग अपने- अपने घर में रहे कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार द्वारा लगाए गए लॉक डाउन में भी  अनावश्यक रूप से इधर-उधर घूमते रहते हैं  वैसे लोगो के लिए सड़क जाम किया गया है  ताकि लोगो अपने घर में रहे वेवजह घर से बाहर नही निकले लॉक डाउन को लेकर लोगो को जागरूक करने के लिए ये कदम उठाया गया है साथ ही सरकार द्वारा लगाए गए लॉक डाउन को पूर्ण रूप से पालन करने की आग्रह किया गया।
जागरूकता  अभियान में  शिक्षक श्री लक्ष्मी दास ने अपने सहयोगी साथी नियोजित शिक्षक संजीत कुमार ,नियोजित शिक्षक नवीन कुमार, रेलवे कर्मचारी बलजीत कुमार ,समाजसेवी संजय दास ,सोनू कुमार ,अमित कुमार ,राजेश कुमार, सूरज कुमार ,किशन कुमार, नीलेश कुमार,केशव कुमार, रवि कुमार
एवं युवा शक्तियो ने एक जिम्मेवार नागरिक होने का परिचय देकर पुरे मुहल्ले के मुख्य द्वार को घेरकर इस कोरोना वायरस रूपी जंग के विरुद्ध सख्त कदम उठाई है।

Exit mobile version