समस्तीपुर जिला के रोसड़ा थाना क्षेत्र के महुली गांव में बच्चे को शौच कराकर घर के आगे फेंकने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई बताते चलें कि महुली गांव निवासी रामाश्रय यादव के पुत्र बीरनित राय ने बताया कि उनके घर के सामने उनके पड़ोसी रूबी देवी बराबर बच्चे को शौच कराकर फेक देते थे ।
मना करने पर गाली गलौज करने लगे गाली गलौज होते होते मारपीट में तब्दील हो गया ।श्री राय ने यह भी कहा कि रूबी देवी अमेरिका देवी सुगना देवी एवं गौरव केसरी सभी मिलकर गाली गलौज के साथ ही मारपीट करने लगे मारपीट के दौरान रामाश्रय यादव को गौरव केसरी ने लोहे की रॉड से वार किया जिससे रामाश्रय यादव की बाया पैर टूट गया । साथी छुड़ाने के लिए उनकी पत्नी सिंटू कुमारी तथा दादी भोलिया देवी को बुरी तरह मारपीट किया जिससे बह भी जख्मी हो गई
मारपीट एवं शोर-शराबा सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई भीड़ देखकर सभी लोग वहां से फरार हो गये ग्रामीणों द्वारा रामाश्रय यादव को अनुमंडलीय अस्पताल रोसड़ा लाया गया जहां डॉक्टर द्वारा ईलाज किया गया बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया रामाश्रय यादव की हालत को देखते हुए सदर अस्पताल समस्तीपुर ने डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया वहां पर उनकी हालत काफी नाजुक हो गया जिसको देखते हुए परिवार के सदस्यों ने रेफर करा कर बेगूसराय ग्लोकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां जिंदगी व मौत से जूझ रहे हैं।
बता दें कि बीरनित राय द्वारा रोसड़ा थाना ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोसड़ा, पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर, पुलिस महानिरीक्षक दरभंगा, को आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।