बलवंत कुमार चौधरी
(बेगूसराय) : कोरोनावायरस से बचने हेतु अधिकांश लोग लॉक डाउन के सख्त नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस का काफी पालन कर रहे हैं। इस दौरान किसी घर से सुंदरकांड पाठ की सामूहिक स्वर गुंजन हो रहा है तो, कहीं पर्याप्त दूरी बनाकर मछली का शिकार कर लोग अपना टाइम पास कर रहे हैं।
लॉक डाउन के तीसरे दिन शुक्रवार को छौड़ाही बाजार के लगभग दस पंद्रह युवक पर्याप्त दूरी बनाकर घर के बगल में स्थित मृत चंद्रभागा नदी के गड्ढे में जमे पानी से बंसी डालकर मछलियों का शिकार करते देखे गए।
सुनील मुकेश पंकज आदि ने बताया कि घर के ठीक पीछे है यह गड्ढा हम लोग एक तरह से घर में ही हैंं। सभी लोग पर्याप्त दूरी बनाकर भी खड़े हुए हैं। जिससे संक्रमण एक दूसरे में ना फैले। युवाओं ने बताया कि हम लोग कामकाज वाले आदमी हैं घर में बैठे बोर हो रहे थे। क्या करते कहीं बाहर जाएंगे तो पुलिस डंडा दे रही है। यहां कम से कम मछली का शिकार कर मन बहला रहे हैं। यहीं कुछ दूरी पर कुछ बच्चे अपने घर के आंगन में कंचा खेल रहे थे तो कोई लुकाछिपी एवं चोर सिपाही का भी खेल खेल रहा था।
मालपुर निवासी रामकिशोर सिंह का बड़ा संयुक्त परिवार है। तीन दिन से अपने घर दरवाजे पर ही सीमित रहने वाला यह किसान परिवार जब व्याकुल हुआ तो कोरोना से समाज को मुक्त दिलाने के लिए और अपने मन को बहलाने के लिए ढोलक हरमुनिया निकाल परिवार के सभी सदस्य सामूहिक रूप से सुंदरकांड का पाठ कर रहे हैं।