Site icon Sabki Khabar

रोसड़ा मोबाईल टाईगर के द्वारा लोगों को आये दिन की जा रही है, परेशान।

ब्यूरो रिपोर्ट :- संतोष राज ।
रेणू देवी पूर्व मुख्य पार्षद को शरेआम   मोबाईल टाईगर   द्वारा प्रतिष्ठा धूमिल की गई ।
 इस बाबत आगामी 10 दिन में करवाई नहीं हुई तो पूरे परिवार करेंगे आत्मदाह।

 

समस्तीपुर जिला के रोसड़ा  थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 निवासी  रोसड़ा नगर पंचायत के पूर्व मुख्य पार्षद रेणु देवी ने रोसड़ा पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष को आवेदन देते हुए कहा है कि  दिनांक 26 मार्च 2020  वृहस्पतिवार रात्रि लगभग 9:00 बजे में अपने घर में थी।  उन्होंने ये भी कही की उनके पुत्र घर में टीवी देख रहा था। घर के बाहर हल्ला सुनकर उनका पुत्र घर  के दरवाजा खोल कर  बाहर  आये तो  घर के गेट पर  खड़ा रोसड़ा थाना के मोबाईल टाईगर मेरे पुत्र के साथ गाली गलौज करने लगा जिसे सुनकर जब मैं बाहर आई और गाली गलौज का कारण पूछी तो वगैर कारण बताए मेरे साथ भी   गाली गलौज व दुर्व्यवहार किया।
*  शोरगुल  सुन  आस-पड़ोस के बहुत सारे लोग जुट गए जिससे समाज में  मेरी मानहानि हुई।
 बताते चलें कि  रेणु देवी ने   रोसड़ा थाना एवं रोसड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ,पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर, से अपने साथ हुई दुर्व्यवहार को लेकर अभिलंब कानूनी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही ये भी कही की अगर 10 दिन के अंदर टाईगर मोबाईल पर कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो
पूरे परिवार के साथ सिनेमा चौक पर आत्मदाह कर लूंगी , जिसका  जिम्मेवार पुलिस प्रशासन के लोग होंगे।

आवेदन की प्रतिलिपि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोसड़ा, पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर, को दे दी गई है।
अब देखना है की  प्रशासन इस मामले का निपटारा कितना जल्द कर पाता है।

विधित हो की  मामले से संबंधित जब रोसड़ा थाना को दूरभाष पर सम्पर्क करने की कोशिश की गई
तो उन्होंने  फोन नहीं उठाये
वही मोबाईल टाईगर से उनके पक्ष जानने की प्रयास दूरभाष पर की गई तो फोन बंद होने के कारण उनके पक्ष को नहीं रखा गया है।
जब अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से मामले से संबंधित जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया की आवेदन अभी तक नहीं देखे हैं  आवेदन देखने के बाद करवाई की जायेगी।

Exit mobile version