बिहार इंटर मीडिएट परीक्षा में ए राइजिंग क्लासेज के छात्र-छात्राओं की जलवा।

संस्थापक एन कुमार  सचिन कुमार को मिठाई खिलाते हुए।

  छात्रा प्रियंका कुमारी

छात्रा  जिन्नत प्रवीण की फोटो।

छात्रा सविता कुमारी की फोटो

छात्रा ज्योति कुमारी की फोटो।

रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत खैरा गांव स्थित ए राइजिंग क्लासेज कोचिंग के छात्र छात्राओं ने इंटर के परीक्षा में बाजी मारे बता दें कि ए राइजिंग क्लासेज कोचिंग के संस्थापक एन कुमार ने बताया की उनके कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं ने अच्छे अंक से पास किए हैं उनके द्वारा चलाए जा रहे क्लासेज में पढ़ने वाले सभी छात्र छात्रा इंटर के परीक्षा में सफलता प्राप्त की है जिसमें सचिन कुमार 346 अंक जिन्नत प्रवीण 338 ,सविता कुमारी 330 ,सौरभ कुमार 328, ललिता कुमारी 324, रामबाबू कुमार 322, सुलोचना कुमारी 311 ,मोहम्मद अजमत अली 307 ,ज्योति कुमारी 300 ,प्रियंका कुमारी 300 ,कोमल कुमारी 278 ,नूतन कुमारी 277, कंचन कुमारी 274 ,सुबोध कुमार 271, नूरसबा प्रवीण 268 ,रानी कुमारी 242 ,चंदन कुमार 252 ,अरुण कुमार 235 ,सोनी कुमारी 262 ,अंक प्राप्त कर अपने क्षेत्र एवं संस्थान के नाम रोशन की।
ए राइजिंग क्लासेज कोचिंग पर छात्र-छात्राओं द्वारा कोचिंग संचालक एन कुमार के साथ मिलकर खुशियां मनाये साथ ही एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुँह मीठा किए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *