Site icon Sabki Khabar

प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा नहीं किया गया कार्यवाही।

संजय कुमार सिंह की रिपोर्ट:-
आवेदन की फोटो।
 विभूतिपुर(समस्तीपुर) बिहार सरकार पंचायत के विकास के लिए वार्ड विकास को प्रथम प्राथमिकता देते हुए सात निश्चय योजना के तहत वार्ड सदस्यों को अलग से अधिकार दिया है, परंतु कुछ पंचायतों के मुखिया द्वारा वार्ड सदस्यों के वार्ड क्षेत्र में विकास कार्य के अधिकारों को हड़पते हुए अपना अधिकार जमाया जाता है। जिसका जीता- जागता उदाहरण प्रखंड का कल्याणपुर उत्तर पंचायत है। इसी कड़ी में वार्ड संख्या सात की वार्ड सदस्य ममता देवी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित आवेदन देते हुए शिकायत की है कि पंचायत की मुखिया रिंकू कुमारी वार्ड विकास योजना में अपनी मनमानी करती है। मेरे वार्ड में सात निश्चय योजना के तहत रामस्वार्थ राय के बथान के नजदीक से लालो राय के घर तक खरंजा सड़क में पीसीसी कार्य होना था। जिसे राजनीतिक विद्वेष के कारण दूसरे योजना के द्वारा निर्माण कार्य करने की तैयारी मुखिया कर रही है।आपको बता दें कि वार्ड सदस्य के शिकायत के बावजूद भी प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किया है।

Exit mobile version